Virat kohli anushka sharma investing money in Blue Tribe Foods startup company !

 प्लांट बेस्ड मीट प्रोडक्ट्स के घरेलू ब्रांड ब्लू ट्राइब ( Blue Tribe Foods) को भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी पावर कपल, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का साथ मिला है। दोनों कंपनी में निवेशक और ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि कि ब्लू ट्राइब फूड का हेड ऑफिस मुंबई में है और इस कंपनी की स्थापना संदीप सिंह और निक्की अरोड़ा सिंह ने की थी।

बता दें कि यह पहला ब्रांड था, जिसने लोगों को उनकी जीवनशैली में बदलाव लाने की अपील करते हुए धरती को बचाने, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए प्लांट बेस्ड मीट को अपनाए जाने के विचार-विमर्श के साथ शुरुआत की थी।

बता दें कि यह छपल खाने-पीने के शौकीन हैं। शर्मा ने एक वीडियो में कहा कि विराट और मैं महेशा इस बारे में बात करते रहते हैं कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए कैसे बेहतर बना सकते हैं। वहीं, विराट कोहली ने कहा कि हमारे जीवन का एक पहलू है, जिसमें सबसे ज्यादा बदलाव आया है और वो है प्लांट-पॉरवर्ड डाइट (plant-forward diet) अपनाना। जिसका मतलब यह होता है कि किसी भी तरह का मांस का सेवन नहीं करना है। खाने के शौकीन लोग कभी-कभी मांस के टेस्ट को मिस करते रहते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

Petrol, diesel prices hiked sharply for 2nd straight day. Check latest rates !

Satya Prakash Gupta Businessman observe the latest trend of Business in India

Is The Great Indian Startup Funding Party Coming To An End?